दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 4 की मौत
CM रेखा गुप्ता ने दिए जांच के आदेश, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी
Delhi building collapse : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शक्ति विहार इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। 4 मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि तड़के करीब तीन बजे दयालपुर थाने में इमारत ढहने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस की एक टीम शक्ति विहार की गली नंबर-1 पहुंची, जहां चार मंजिला इमारत ढही थी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि इमारत गिरने से करीब 22 लोग मलबे में फंस गए। अब तक 14 लोगों को निकाला गया है और उन्हें जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां चिकित्सकों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मलबे में अभी भी 8 लोगों को फंसे होंने की आशंका है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियाँ सतत रूप से जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।
edited by : Nrapendra Gupta