शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. who is seelampur lady don zikra, arrested in kunal murder case
Last Modified: शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (08:10 IST)

कौन है सीलमपुर की लेडी डॉन जिकरा, जिसे पुलिस ने कुणाल मर्डर केस में किया गिरफ्तार

जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी जिकरा

lady don zikra
Seelampur lady don news : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में जिकरा एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला को लेडी डॉन कहा जा रहा है। वह जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी। ALSO READ: सीलमपुर हत्याकांड पर गरमाई सियासत, आतिशी का सवाल, क्या कर रही है डबल इंजन सरकार?
 
पुलिस ने बताया कि न्यू सीलमपुर में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे कुणाल की उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई थी। कुणाल पर उस समय हमला किया गया था जब वह अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के वास्ते दूध खरीदने के लिए जा रहा था। कुणाल को निकट स्थित जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
कुणाल की हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और सैकड़ों स्थानीय लोगों तथा हिंदू संगठनों के कई सदस्यों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया तथा इस वारदात में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दावा किया कि जिस वक्त कुणाल की हत्या की गई, उस समय वहां पर जिकरा नामक महिला मौजूद थी, जिसे इलाके में ‘लेडी डॉन’ के रूप में जाना जाता है।
 
पुलिस ने जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके चचेरे भाई साहिल खान और रिहान मिर्जा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीसरे व्यक्ति की पहचान साझा नहीं की है। ALSO READ: सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या पर बवाल, भारी सुरक्षाबल तैनात
 
जिकरा को सोशल मीडिया मंच पर पिस्तौल के साथ वीडियो साझा करने के बाद शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। जिकरा जमानत पर बाहर आने के बाद कुणाल के घर के पास किराए के मकान में रह रही थी।
 
जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी। वह जोया के जेल जाने से पहले उसके साथ रह रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि जोया की गिरफ्तारी के बाद जिकरा अपना गिरोह बनाने की कोशिश कर रही थी।
 
मृतक के परिजनों ने दावा किया कि कुछ समय पहले कुणाल के समुदाय के कुछ सदस्यों ने जिकरा के चचेरे भाई साहिल पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। ऐसा हो सकता है कि साहिल पर हुए हमले का बदला लेने के लिए ही कुणाल की हत्या की गई हो।
 
कहा जा रहा है कि जिकरा कथित तौर पर एक गिरोह का नेतृत्व करती थी, जिसमें 10-12 युवक शामिल हैं और अब कुणाल की हत्या के सिलसिले में इनमें से कुछ की भूमिका का पता चल रहा है। (इनपुट भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जेईई मेन का रिजल्ट जारी, 24 छात्रों ने किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर