सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या पर बवाल, भारी सुरक्षाबल तैनात
Seelampur crime news : दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या पर बवाल मच गया। घटना के बाद लोग सुरक्षा की मांग करते हुए पलायन करने की बात कर रहे हैं। इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि कुणाल दूध लेने घर से निकला था। एक विशेष समुदाय के लोगों ने उसे घेरकर बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने आज सुबह कुणाल की हत्या के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए सड़क को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा कि जांच जारी है। आरोपी की पहचान हो गई है। हम छापेमारी कर रहे हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
इस बीच लोगों ने अपने घरों के बाहर ये मकान बिकाऊ है, के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। इसमें लिखा है कि मोदी जी, मदद करो योगी जी, रेखा गुप्ता जी मदद करो।
कौन था कुणाल : कुणाल गांधी नगर में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। अपने परिवार के साथ सीलमपुर के J ब्लाक में रहता था। परिवार में पिता राजवीर, मां, 3 भाई व एक बहन है।
edited by : Nrapendra Gupta