शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Threat of bomb blast to a bank in Indore
Last Updated : गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (16:25 IST)

इंदौर में बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा कब देंगे ब्‍लास्‍ट को अंजाम, पुलिस के हाथ-पैर फूले, मौके पर टीम

इंदौर में बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा कब देंगे ब्‍लास्‍ट को अंजाम, पुलिस के हाथ-पैर फूले, मौके पर टीम - Threat of bomb blast to a bank in Indore
इंदौर के एक बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। बम निरोधक दस्‍ता मौके पर भेजा गया है। दरअसल, इंदौर के सियागंज क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बैंक को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई और कहा कि रिमोट से ब्लास्ट कर बैंक को उड़ाया जाएगा। इस धमकी की जानकारी बैंक प्रबंधन ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते ने जांच की, हालांकि कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

2 बजे होगा भयानक धमाका : बैंक को जो ई मेल आया। उसमे लिखा था कि दो बजे बैंक में धमाका होगा। रिमोट से विस्फोट होगा और बैंक उड़ जाएगा। इस धमकी की जानकारी बैंक की तरफ से पुलिस कंट्रोल रुम को दी गई। इसके बाद सेंट्रल कोतवाली थाने के पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते ने भी एक घंटे तक बैंक के अलग-अलग हिस्सों की जांच की। इस दौरान बैंक का काम काज भी प्रभावित रहा।

कामकाज रहा ठप्‍प : बैंक स्टाफ सहमा रहा और ग्राहकों को भी परेशानी हुई। बैंक के अलावा पार्किंग और आसपास की बिल्डिंगों में भी जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री जांच दल को हाथ नहीं लगी। धमकी भरा ई मेल फर्जी साबित हुआ, लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से लेते हुए जांच की।

पहले स्‍कूलों को मिली थी धमकी : बता दें कि इंदौर में 3 माह पहले दो स्कूलों की भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके अलावा इंदौर विमानतल को भी बम से उड़ाने की धमकी चार बार मिल चुकी है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
National Herald case: मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डालेगी, किसने कहा ऐसा