• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. minister kailash vijayvargiya survived the accident in indore
Last Updated :इंदौर , गुरुवार, 1 मई 2025 (00:26 IST)

कैलाश विजयवर्गीय के कार्यक्रम में हादसा, राऊ में तेज आंधी से गिरा मंच

कैलाश विजयवर्गीय के कार्यक्रम में हादसा, राऊ में तेज आंधी से गिरा मंच - minister kailash vijayvargiya survived the accident in indore
राऊ के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाल बाल बच गए। राऊ इलाके में आयोजित कार्यक्रम का मंच तेज आंधी से गिर गया। राऊ के कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज आंधी चलने लगी। इससे पंडाल तो हिला ही, मंच भी हिलने लगा दिया।
कुछ ही देर में मंच गिर पड़ा। तब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंच पर ही थे लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। मंत्री समेत सभी मंचासीन जनप्रतिनिधि पूरी तरह सुरक्षित रहे। हादसे के समय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मंच पर ही थे। हालांकि हादसे में मंत्री सहित मंच पर बैठे सभी नेता सुरक्षित रहे, कोई हताहत नहीं हुआ।

चश्मदीद ने क्या बताया
मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मंच का एक हिस्सा गिर गया, हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। घटना के एक चश्मदीद ने यह जानकारी दी।  भाजपा के स्थानीय नेता चिंटू वर्मा इस घटना के वक्त विजयवर्गीय के पास खड़े थे।
 
वर्मा ने  पीटीआई  को बताया कि यह घटना राऊ क्षेत्र की एक गोशाला में गो सेवा से जुड़े कार्यक्रम के दौरान हुई, जब करीब तीन फुट ऊंचे मंच का हिस्सा ज्यादा लोगों के चढ़ जाने से गिर गया।
 
उन्होंने बताया कि विजयवर्गीय के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें मंच का जो हिस्सा गिरा, उस पर विजयवर्गीय नहीं थे। विजयवर्गीय इसके पास वाले हिस्से पर खड़े होकर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वर्मा के मुताबिक मंच का हिस्सा गिरने से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।  इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma