• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Kailash Vijayvargiya's personal secretary attacked with a knife
Last Updated : सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (20:05 IST)

Indore: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक पर टैक्सी चालक ने किया चाकू से हमला

टैक्सी चालक शैलेश अहिरवार (48) ने कैबिनेट मंत्री के पीए रवि विजयवर्गीय पर उनके पलासिया क्षेत्र स्थित घर के बाहर हुए विवाद के दौरान चाकू से हमला कर दिया।

Indore:  कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक पर टैक्सी चालक ने किया चाकू से हमला - Kailash Vijayvargiya's personal secretary attacked with a knife
इंदौर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के निजी सहायक (PA)  पर सोमवार को एक टैक्सी चालक ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात के बाद टैक्सी चालक को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) तुषार सिंह ने बताया कि टैक्सी चालक शैलेश अहिरवार (48) ने कैबिनेट मंत्री के पीए रवि विजयवर्गीय पर उनके पलासिया क्षेत्र स्थित घर के बाहर हुए विवाद के दौरान चाकू से हमला कर दिया।ALSO READ: Pahalgam Attack : पाकिस्तान को अब दिन में दिखेंगे तारे, कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा
 
ऐप से टैक्सी बुक की थी : उन्होंने बताया कि रवि के बच्चों ने रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऐप से टैक्सी बुक की थी। टैक्सी चालक ने सामान ज्यादा होने की बात को लेकर झगड़ा किया और रवि पर चाकू से हमला कर दिया। एसीपी के हमले में कैबिनेट मंत्री के पीए को कलाई, पेट और अन्य अंगों में चोट आई। उन्होंने बताया कि घायल रवि को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है।ALSO READ: Indore : कैलाश विजयवर्गीय ने की मेट्रो की सवारी, पूछा- जनता को कब घुमाओगे
 
टैक्सी चालक मौके से फरार : सिंह के अनुसार कैबिनेट मंत्री के पीए पर हमले के बाद टैक्सी चालक मौके से फरार हो गया था, हालांकि उसे वारदात के 15 मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि टैक्सी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और अन्य संबद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।एसीपी के वारदात में इस्तेमाल चाकू और टैक्सी जब्त कर ली गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स