शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Situation returning to normal in violence-hit Murshidabad
Last Updated :कोलकाता , सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (14:47 IST)

हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में स्थिति हो रही सामान्य, पुलिस की अफवाहों पर ध्यान ने देने की अपील

दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं और लोग वापस लौट रहे हैं। अब तक 19 परिवार अपने घर लौट चुके हैं। मालदा और मुर्शिदाबाद दोनों जिला प्रशासन जिलों से चले गए लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

murshidabad violence
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, दुकानें फिर से खुल रही हैं और विस्थापित परिवार वापस लौटने लगे हैं। पुलिस (police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयास जारी हैं।ALSO READ: हिंसा के बाद बंगाल में क्यों घर छोड़ रहे हिंदू, BSF तैनात, 4 जिलों में इंटरनेट सस्पेंड?
 
दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं और लोग वापस लौट रहे : उन्होंने कहा कि दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं और लोग वापस लौट रहे हैं। अब तक 19 परिवार अपने घर लौट चुके हैं। मालदा और मुर्शिदाबाद दोनों जिला प्रशासन जिलों से चले गए लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने शांति के लिए अफवाहों के प्रसार को रोकने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब तक 210 गिरफ्तारियां की गई हैं। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और जानकारी की पुष्टि करें। अगर हमें शांति बनाए रखनी है तो अफवाहों पर रोक लगानी होगी।ALSO READ: बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग
 
मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियां, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में शुक्रवार से भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक मामले में पिता और पुत्र की नृशंस हत्या का उल्लेख करते हुए शमीम ने कहा कि एक अलग मामला दर्ज किया जाएगा और इसमें शामिल सभी लोगों (दोषियों और तमाशबीनों) को जवाबदेह ठहराया जाएगा।ALSO READ: वक्फ पर सुलगा बंगाल, मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा?
 
उन्होंने कहा कि उनकी सटीक पहचान करने में समय लगेगा, लेकिन किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सुबह पुलिस को सार्वजनिक घोषणाएं करते हुए देखा गया, जिसमें दुकानदारों से व्यवसाय फिर से शुरू करने का आग्रह किया गया और निवासियों को सामान्य जीवन में लौटने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शमीम ने कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता मुर्शिदाबाद में पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल करना है और हमें विश्वास है कि यह जल्द ही हासिल हो जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
यमुनानगर की सभा में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस शासन में देश ने ब्लैकआउट देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा