शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. body of a female doctor was recovered from her house in Nagpur
Last Modified: नागपुर , रविवार, 13 अप्रैल 2025 (16:42 IST)

Nagpur : घर में मिला महिला डॉक्‍टर का शव, सिर पर चोट के निशान, हत्‍या का केस दर्ज

Nagpur : घर में मिला महिला डॉक्‍टर का शव, सिर पर चोट के निशान, हत्‍या का केस दर्ज - body of a female doctor was recovered from her house in Nagpur
Nagpur Maharashtra News : महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 50 वर्षीय महिला चिकित्सक अपने घर में मृत पाई गईं। उनके सिर पर चोट के निशान थे। महिला का शव शनिवार रात हुडकेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के लाडीकर लेआउट स्थित उनके घर में मिला। महिला अकेली रहती थीं, उनके पति रायपुर (छत्तीसगढ़) में कार्यरत थे और उनका बेटा पुणे में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी थी जिससे ऐसा लगता है कि उन पर हमला किया गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
 
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि महिला का शव शनिवार रात हुडकेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के लाडीकर लेआउट स्थित उनके घर में मिला। उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना अनिल राहुले सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 'फिजियोथेरेपी' विभाग में सहायक प्रोफेसर थीं। अर्चना अकेली रहती थीं, उनके पति डॉ. अनिल राहुले रायपुर (छत्तीसगढ़) में कार्यरत थे और उनका बेटा पुणे में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था।
अधिकारी ने कहा कि अर्चना के पति जब कई दिनों बाद घर लौटे तो घर से दुर्गंध आ रही थी और घर का मुख्य दरवाजा भी खुला था,अंदर जाने पर उन्होंने देखा की उनकी पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था।
 
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी थी जिससे ऐसा लगता है कि उन पर हमला किया गया था और उनकी मौत संभवतः तीन दिन पहले हुई होगी क्योंकि शव क्षत विक्षत होना शुरू हो गया था।
हुडकेश्वर पुलिस थाने में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। अधिकारी ने कहा, अभी कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। हम यह जांच कर रहे हैं कि घर से कुछ गायब तो नहीं है। हम अर्चना के मोबाइल फोन रिकॉर्ड का भी विश्लेषण कर रहे हैं ताकि मामले को सुलझाने में अन्य कोई सुराग मिल सके।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
सहकारिता सम्‍मेलन में अमित शाह बोले- 83 फीसदी गांवों तक पहुंचेगी सहकारिता, मप्र में कृषि-पशुपालन में अपार संभावनाएं