शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mini bus collides with Indigo aircraft at bengaluru airport
Last Updated : रविवार, 20 अप्रैल 2025 (12:35 IST)

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, इंडिगो के प्लेन से टकराई मिनी बस

mini bus collides with plane
Mini bus collides with Indigo aircraft : बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई। हादसे से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी ने बताया कि यह बस विमान के अंडरकैरेज से टकरा गई। 18 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 12:15 बजे, रखरखाव के काम से जुड़ी एक एजेंसी द्वारा संचालित वाहन केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान के अंडरकैरेज से टकरा गया।
 
बयान में कहा गया है कि संबंधित पक्षों के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल तत्काल लागू किए गए हैं। यात्रियों और हवाई अड्डा कर्मियों की सुरक्षा और संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
 
इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि हम बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पार्क किए गए इंडिगो विमान और एक थर्ड पार्टी के वाहन के बीच हुई घटना से अवगत हैं। मामले की जांच जारी है और जरूरत के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, कांग्रेस का सवाल, क्यों नहीं हुई भाजपा सांसदों पर कार्रवाई?