शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. In Rajasthan scorching heat
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (00:44 IST)

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, कई जगह पारा 45 डिग्री के पार

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, कई जगह पारा 45 डिग्री के पार - In Rajasthan scorching heat
Rajasthan weather update : राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है, जहां शुक्रवार को कई स्थानों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार कल से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को दिन में चूरू और गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
इसके अलावा यह चित्तौड़गढ़ में 45.2 डिग्री, वनस्थली व कोटा में 45.1 डिग्री, पिलानी में 44.9 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री, जैसलमेर में 43.5 डिग्री, संगरिया में 42.6 डिग्री व फतेहपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटे जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं/ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है, वहीं 19 अप्रैल से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने तथा जोधपुर बीकानेर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं 'लू' चलने की आशंका है। राज्य में 20 अप्रैल से उष्ण लहर से राहत मिलने की संभावना है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील