गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. US Vice President JD Vance will visit the Taj Mahal
Last Updated : बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (00:31 IST)

अमेरिका के उपराष्ट्रपति करेंगे ताजमहल का दीदार, बुधवार सुबह 9.30 बजे स्पेशल विमान से आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति करेंगे ताजमहल का दीदार, बुधवार सुबह 9.30 बजे स्पेशल विमान से आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे - US Vice President JD Vance will visit the Taj Mahal
US Vice President will visit Taj Mahal: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस 23 अप्रैल को अपने परिवार के साथ प्रेमनगरी का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत की निशानी ताजमहल की खूबसूरती को भी वे  निहारेंगे। अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस बुधवार सुबह 9.30 बजे स्पेशल विमान से आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे।
 
जेम्स डेविड के लिए बनी बख्तरबंद कार 'द बीस्ट' आगरा की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। उनके काफिले में शामिल होने वाली 3 विशेष कारें विशेष विमानों के माध्यम से आगरा पहुंच चुकी हैं। 2 कारों में उनकी सुरक्षा के लिए कमांडो भी आगरा पहुंच गए हैं। विशेष कार में कड़ी सुरक्षा के बीच वेंस होटल आईटीसी मुगल आएंगे।ALSO READ: परिवार समेत आमेर पहुंचे उपराष्‍ट्रपति वेंस, हाथियों ने सूंड उठाकर किया स्वागत
 
योगी आदित्यनाथ करेंगे स्वागत : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। आगरा आगमन से पहले वे जयपुर का प्रसिद्ध हवा महल देखेंगे। हालांकि इससे पहले अमेरिका के 3 राष्ट्रपति आगरा का दीदार कर चुके हैं।ALSO READ: PM मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

उपराष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार के स्वागत के लिए आगरा में खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक के क्षेत्र को सजाया और संवारा गया है और 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सप्तरंगी झंडे, भारतीय और अमेरिकी ध्वज लहराते नजर आएंगे। वहीं आगरा के डीएम ने वेंस के स्वागत के लिए सभी स्कूलों में 1 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।ALSO READ: अमेरिका और यूरोप में ठनी, वेंस के भाषण से लगा EU को झटका
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: पहलगाम आतंकी हमला, पीएम मोदी सऊदी अरब दौरा छोड़ दिल्ली लौटे, एयरपोर्ट पर ली बैठक