गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah in action as soon as he reached Srinagar
Last Updated :श्रीनगर , मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (23:48 IST)

Pahalgam attack: श्रीनगर पहुंचते ही एक्शन में गृहमंत्री अमित शाह, हाई अलर्ट मीटिंग के साथ अधिकारियों को दिए ये निर्देश

शाह, पर्यटकों पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद श्रीनगर पहुंचे और हवाई अड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे। पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है।

Pahalgam attack:  श्रीनगर पहुंचते ही एक्शन में गृहमंत्री अमित शाह, हाई अलर्ट मीटिंग के साथ अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Home Minister Amit Shah in action as soon as he reached Srinagar
Pahalgam attack:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पहलगाम (Pahalgam) में हुए घातक आतंकी हमले (deadly terrorist attack) के बाद कश्मीर (Kashmir) में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले में 28  लोगों की मौत हो गई। शाह, पर्यटकों पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद श्रीनगर पहुंचे और हवाई अड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे।ALSO READ: Pahalgam attack: पुलवामा हमले से भी भयावह है पहलगाम का हमला, 27 लोगों की मौत
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृहमंत्री के आगमन पर उन्हें घटना की जानकारी दी। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि शाह सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री बुधवार को पहलगाम का दौरा कर सकते हैं।ALSO READ: पहलगाम हमले से पीएम मोदी व्यथित, कहा- जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को नहीं बख्शा जाएगा
 
पहलगाम शहर के एक प्रसिद्ध मैदान में गोलीबारी में 26 लोगों की मौत : आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के एक प्रसिद्ध मैदान में गोलीबारी की जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। आतंकी हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि मृतकों में 2 विदेशी और 2 स्थानीय लोग शामिल हैं।ALSO READ: Pahalgam attack : आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू
 
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को 'हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा' हमला बताया। पहलगाम शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर बैसरन में घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा पर्यटकों और 'ट्रेकर्स' का पसंदीदा स्थान है।ALSO READ: Pahalgam terror attack : सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश
 
टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली : अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे तथा नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी समूह जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta