पीएम मोदी ने बिहार को दी 13500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
इन 4 नई ट्रेनों में सहरसा और मुंबई के बीच 'अमृत भारत एक्सप्रेस', जयनगर और पटना के बीच 'नमो भारत रैपिड रेल', पिपरा-सहरसा तथा सहरसा-समस्तीपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं
Narendra Modi gifted projects to Bihar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां मधुबनी में करीब 13,500 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा 4 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 4 नई ट्रेनों में सहरसा और मुंबई के बीच 'अमृत भारत एक्सप्रेस', जयनगर और पटना के बीच 'नमो भारत रैपिड रेल', पिपरा-सहरसा तथा सहरसा-समस्तीपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
ALSO READ: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी
रेल लाइनों और रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन : यहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सुपौल-पिपरा रेल लाइन, हसनपुर-बिथन रेल लाइन तथा छपरा और बगहा में 2 लेन वाले रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। उन्होंने खगड़िया-अलौली रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी जिसमें रेल अनलोडिंग की सुविधा भी होगी। यह संयंत्र थोक एलपीजी परिवहन को अधिक कुशल और आपूर्ति श्रृंखला को बेहतर बनाएगा।
बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी : प्रधानमंत्री ने बिजली क्षेत्र में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत 1,170 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 5,030 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री 'दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' के तहत बिहार के 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को लगभग 930 करोड़ रुपए की सामुदायिक निवेश निधि भी वितरित करेंगे।
ALSO READ: सीएम योगी बोले, मोदी सरकार पर विश्वास करें, पहलगाम के गुनहगारों को जरूर मिलेगी सजा
प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे और देशभर के 10 लाख लाभार्थियों को किस्त जारी की। उन्होंने बिहार में 1 लाख ग्रामीण और 54,000 शहरी लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी, जो 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम का हिस्सा था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta