Waqf Dispute: Supreme Court ने दी पश्चिम बंगाल हिंसा मामले में जांच को लेकर याचिका वापस लेने की अनुमति
पीठ ने कहा कि लगता है आप किसी जल्दबाजी में हैं। पीठ ने कहा कि प्रतीत होता है कि झा मीडिया में आई खबरों पर भरोसा करते हैं
शीर्ष अदालत ने की खिंचाई : शीर्ष अदालत ने झा की रिट याचिका में किए गए दावों को लेकर उनकी खिंचाई करते हुए कहा कि याचिका आवश्यक पक्षों के अलावा किसी भी उचित सत्यापन के बिना दायर की गई थी। पीठ ने कहा कि लगता है आप किसी जल्दबाजी में हैं। पीठ ने कहा कि प्रतीत होता है कि झा मीडिया में आई खबरों पर भरोसा करते हैं। शीर्ष अदालत ने उनसे याचिका में अपने दावों का उचित सत्यापन करने और नई याचिका दायर करने के लिए कहा।
ALSO READ: नए Waqf कानून के खिलाफ Supreme Court पहुंचा AIMPLB
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हाल में हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। नए कानून के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों मुख्य रूप से सुती, शमशेरगंज, धुलियान और जंगीपुर में सांप्रदायिक हिंसा में कई लोग मारे गए और सैकड़ों लोग बेघर हो गए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta