हमले के खौफ में पाकिस्तान, बंद किया कराची और लाहौर का Airspace, अटारी सीमा भी बंद
Pakistan closed Karachi and Lahore airspace: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद हालांकि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाया है, लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान के अफसर से लेकर आम आदमी तक दहशत के साये में जी रहे हैं। सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर पाकिस्तान ने मई महीने में कराची और लाहौर वायु क्षेत्र को रोजाना सीमित समय के लिए बंद करने की घोषणा की है।
भारत के डर से उठाया कदम : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमानन अधिकारियों की यह घोषणा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव तथा नई दिल्ली द्वारा जवाबी कार्रवाई की इस्लामाबाद की आशंका के बीच आई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र ने एक आधिकारिक नोटिस के हवाले से खबर दी है कि संबंधित हवाई क्षेत्र एक मई से 31 मई के बीच स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन तड़के 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद रहेगा।
125 पाकिस्तानी लौटे : दो सूत्रों ने पुष्टि की है कि अटारी-वाघा सीमा पारगमन स्थल अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तथा बृहस्पतिवार को दोनों देशों से कोई भी व्यक्ति सीमा पार कर दूसरे देश में नहीं गया। बुधवार को अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से कुल 125 पाकिस्तानी नागरिक भारत से वापस पाकिस्तान चले गए, जिससे पिछले सात दिनों में देश छोड़ने वाले पाकिस्तानियों की कुल संख्या 911 हो गई। बुधवार को पाकिस्तानी वीजा वाले 15 भारतीय नागरिक भी पाकिस्तान चले गए, जिससे ऐसे लोगों की कुल संख्या 23 हो गई।
इसी प्रकार दीर्घकालिक भारतीय वीजा वाले 152 भारतीय नागरिक और 73 पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारत में प्रवेश कर चुके हैं, जिससे ऐसे लोगों की कुल संख्या क्रमशः 1617 और 224 हो गई है। केंद्र ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों (जिनमें अधिकतर पर्यटक थे) की हत्या के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को 'भारत छोड़ने' का आदेश दिया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala