गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. lucknow high court said central government should answer in 10 days whether rahul gandhi is citizen of india or not
Last Modified: सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (17:35 IST)

राहुल गांधी नागरिक हैं या नहीं, कोर्ट ने मोदी सरकार से मांगी रिपोर्ट, दिया 10 दिन का समय

दोहरी नागरिकता के मामले राहुल गांधी पर आरोप है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और यह सवाल कई वर्षों से चर्चा में हैं। इसी मुद्दे पर एक जनहित याचिका दायर की गई है।

राहुल गांधी नागरिक हैं या नहीं, कोर्ट ने मोदी सरकार से मांगी रिपोर्ट, दिया 10 दिन का समय - lucknow high court said central government should answer in 10 days whether rahul gandhi is citizen of india or not
राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से स्पष्ट रिपोर्ट देने को कहा है। हाईकोर्ट ने कहा सिर्फ यह रिपोर्ट दीजिए कि राहुल गांधी नागरिक हैं या नहीं। कोर्ट ने इसके लिए केंद्र सरकार को 10 दिन का समय दिया है। 
मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी। दोहरी नागरिकता के मामले राहुल गांधी पर आरोप है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और यह सवाल कई वर्षों से चर्चा में हैं। इसी मुद्दे पर एक जनहित याचिका दायर की गई है। 
 
सुब्रमण्यम स्वामी ने किया था दावा
कोर्ट ने गृह मंत्रालय से इस पर स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है और मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी। यह मामला 2019 में तब सुर्खियों में आया जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के दस्तावेजों में अपनी राष्ट्रीयता ब्रिटिश घोषित की थी।
सरकार ने दाखिल की थी स्टेट्‍स रिपोर्ट 
केंद्र सरकार की ओर से आज स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे पर्याप्त नहीं माना। याचिका में दावा किया गया है कि राहुल गांधी की नागरिकता संदिग्ध है। इसके आधार पर उनकी लोकसभा सदस्यता को भी चुनौती दी गई है। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को 10 दिन के अंदर तथ्यों के साथ जवाब देने को कहा है। 
 
2019 में सुप्रीम कोर्ट ने किया था खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता के आरोपों को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि केवल किसी कंपनी के दस्तावेज में ब्रिटिश नागरिकता का उल्लेख होने से राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक नहीं हो जाते। 2024 और 2025 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में इस मामले पर याचिकाएं दायर की गईं। 
क्या था याचिका में दावा
याचिकाकर्ता एस. विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उनके पास ब्रिटिश सरकार के दस्तावेज और ईमेल हैं, जो राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को साबित करते हैं. इसी मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। इनपुट एजेंसियां  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
वेटिकन ने 167 श्रीलंकाई लोगों को धर्म साक्षी नामित किया, आईएस से जुड़े आत्मघाती बम विस्फोटों में हुई थी मौत