पाकिस्तान ने पंजाब में दागी हाईस्पीड मिसाइल, जालंधर से पठानकोट तक धमाके
India Pakistan War : भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी सैन्य संघर्ष के बीच पाकिस्तान की ओर से पंजाब में एक हाईस्पीड मिसाइल दागी गई। जालंधर जिले के कंगनीवाल गांव में एक अज्ञात प्रक्षेपास्त्र एक रिहायशी इलाके में गिरा। पठानकोट जिले में भी सुबह करीब पांच बजे तेज धमाका हुआ। इधर अमृतसर में सेना ने कई ड्रोनों को मार गिराया है।
इलाके की एक महिला ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि वह खिड़की के पास खड़ी थी तभी देर रात करीब डेढ़ बजे कोई चीज पानी की टंकी (घर की) से टकराई, जिससे 4 से 5 घरों के शीशे टूट गए। उन्होंने बताया कि एक प्रवासी मजदूर के हाथ में चोट आई है, जिसे अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय निवासी सतिंदर कुमार ने कहा कि हमारे घर की पानी की टंकी को नुकसान पहुंचा है, जबकि कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। चारों तरफ धुआं ही धुआं था। एक अन्य स्थानीय निवासी मुस्कान ने भी कहा कि रात में एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसके कारण कई लोग अपने घरों से बाहर आ गए। एक कार क्षतिग्रस्त हो गई...हम सभी डर गए।
ALSO READ: अखनूर में BSF ने संभाला मोर्चा, सियालकोट में आतंकी ठिकाने किए नष्ट
अमृतसर और तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब में शनिवार तड़के विस्फोट जैसी आवाजें सुनाई देने की खबरें आईं। हरियाणा के सिरसा में भी कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने आधी रात के बाद विस्फोट जैसी आवाजें सुनीं। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट किए गए पाकिस्तानी ड्रोन से निकली मिसाइल का कुछ हिस्सा शुक्रवार रात फिरोजपुर के खाई फेमे की गांव में एक घर पर गिर गया जिससे एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। इसके अलावा, घर और एक कार में आग लग गई।
अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट : भारतीय सेना ने शनिवार को अमृतसर की खासा छावनी में उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट कर दिए और पाकिस्तान को भारत की संप्रभुता का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान हमारी पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन और अन्य हथियारों से लगातार हमले कर रहा है। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग पांच बजे अमृतसर की खासा छावनी में दुश्मन के कई ड्रोन उड़ते देखे गए जो हथियारों से लैस थे। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने दुश्मन के ड्रोन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की और उन्हें नष्ट कर दिया।
सेना ने कहा कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और भारतीय नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का प्रयास अस्वीकार्य है। वह दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।
edited by : Nrapendra Gupta
Photo : Suresh S Duggar