• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian companies advise remote work amid escalating tensions with Pakistan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली, 9 मई , शुक्रवार, 9 मई 2025 (23:22 IST)

India-Pakistan War : पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच WFH शुरू, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस ने दी सलाह

India-Pakistan War : पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच WFH शुरू, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस ने दी सलाह - Indian companies advise remote work amid escalating tensions with Pakistan
पाकिस्तान की कायराना हरकत जारी है। भारत के कई शहरों पर पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले किए, जिसे भारत ने नाकाम किया। इस बीच दोनों देशों के बीच बनते युद्ध के हालातों को देखते हुए आईटी कंपनियों ने एक बार फिर वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है। मीडिया खबरों के मुताबिक HCL, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस ने दी WFH की सलाह दी है। 
पाकिस्‍तान के साथ बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालातों के बीच भारतीय और ग्‍लोबल कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को जारी निर्देश में साफ कहा है कि हालात सामान्‍य होने तक सभी तरह की घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय यात्राओं को भी रोक दिया जाए। 
इन कंपनियों ने खासकर दिल्‍ली-एनसीआर और उत्‍तर भारत के हाईअलर्ट जोन वाले क्षेत्रों में काम कर रहे कर्मचारियों को यह सुरक्षा-निर्देश जारी किया है। साथ ही सभी कर्मचारियों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी कहा गया है।   Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
26 से ज्यादा शहरों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार हुआ घायल, भारत का मुंहतोड़ जवाब, 15 मई तक 32 एयरपोर्ट बंद