• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. drone attacks were effectively repulsed by indian army
Last Modified: शुक्रवार, 9 मई 2025 (08:14 IST)

भारतीय सेना ने किस तरह नाकाम किया पाकिस्तान का ड्रोन हमला, देखिए वीडियो

drone destroyed by indian army
India Pakistan news : पाकिस्तानी सेना ने 8 और 9 मई की रात को भारत की पश्चिमी सीमा पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई हमले किए। उन्होंने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्‍ट्रीय शहरों में कई स्थानों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हालांकि भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान की एक ना चली। इस बीच भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी कर बताया कि कैसे उन्होंने पाकिस्तानी ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया। ALSO READ: indian navy attack on pakistan : भारत का तगड़ा पलटवार, कई शहरों में धमाके, कराची पोर्ट बर्बाद, Pakistan में लॉकडाउन जैसे हालात
 
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया।
 
सेना ने बताया कि ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा। ALSO READ: India Pakistan Attack News : पाकिस्तान के AWACS, दो JF-17 और दो F-16 जेट समेत 3 ड्रोन को भारत ने किया ढेर
 
पोस्ट के साथ ही सेना ने 14 सेकंड एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम कितना मजबूत है और उसने किस तरह भारतीय सीमा की ओर बढ़ रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को आसानी से ढेर कर ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान का सफेद झूठ, ड्रोन हमले में अपनी भूमिका से किया इनकार