• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India-Pakistan war 2 Pakistani JF-17 fighter jets shot down by india
Last Updated : गुरुवार, 8 मई 2025 (23:09 IST)

india pakistan war update : भारत ने पाकिस्तान के 2 JF-17 फाइटर जेट और F-16 जेट को किया तबाह

india pakistan war update : भारत ने पाकिस्तान के 2 JF-17 फाइटर जेट और  F-16 जेट को किया तबाह - India-Pakistan war 2 Pakistani JF-17 fighter jets shot down by india
भारत ने पाकिस्तान के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के दो सबसे अपडेटेड फाइटर जेट JF-17 को मार गिराया है। इसके अलावा पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को भी ढेर कर दिया गया।  मीडिया खबरों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान के F-16 जेट को तबाह कर दिया है। 

india pakistan war live update :
किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे जयशंकर। जयशंकर ने योरपीय यूनियन से की बात 
सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख से संपर्क में हैं राजनाथ सिंह
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख से लगातार संपर्क में हैं। 
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरू की जवाबी कार्रवाई, लाहौर पर किया ड्रोन अटैक, PM मोदी को दी गई जानकारी
 जम्मू में ब्लैकआउट के बाद अब बिजली बहाल कर दी गई है. पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर ड्रोन से मिसाइल अटैक करने की कोशिश की थी।
पाकिस्तान ने अबतक भारत के 5 सैन्य ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश की है। पाकिस्तान ने पठानकोट, उधमपुर, कठुआ, सांबा और कालू चाक में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सेना ने ढेर कर दिया है। जम्मू यूनिवर्सिटी के पीछे वाले गेट के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तान के तीन ड्रोन को मार गिराए।  जम्मू में रात 8 बजे से ही ब्लैकआउट कर दिया गया है।

पाकिस्तान की तरफ से आरएसपुरा सेक्टर में भारी शेलिंग हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कई जगह धमाके की आवाज आई है। राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने ड्रोन्स अटैक किया है। जम्मू के पास पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया है। राजस्थान के सभी बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान हाई अलर्ट पर हैं।