• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Pakistan war 8000 accounts block on social media platform X
Last Modified: शुक्रवार, 9 मई 2025 (07:26 IST)

India Pakistan war : एक्स पर 8000 अकाउंट्स ब्लॉक, भारत में नहीं दिखेगी इनकी पोस्ट

India Pakistan war : एक्स पर 8000 अकाउंट्स ब्लॉक, भारत में नहीं दिखेगी इनकी पोस्ट - India Pakistan war 8000 accounts block on social media platform X
India Pakistan news : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ ने सरकार के आदेश के बाद भारत में 8,000 खातों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। इन अकाउंट्स पर पोस्ट की गई सामग्री अब भारत में नहीं नहीं दिखेगी। ALSO READ: indian navy attack on pakistan : भारत का तगड़ा पलटवार, कई शहरों में धमाके, कराची पोर्ट बर्बाद, Pakistan में लॉकडाउन जैसे हालात
 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने कहा कि उसे भारत सरकार से शासनादेश प्राप्त हुए, जिसमें उसे भारत में 8,000 से अधिक खातों को ब्लॉक करने की आवश्यकता बताई गई। इस आदेश में अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों और प्रमुख एक्स यूजर से संबंधित खातों तक भारत में पहुंच को अवरुद्ध करने की मांग शामिल है।
 
ज्यादातर मामलों में, भारत सरकार ने यह निर्दिष्ट नहीं किया है कि किसी अकाउंट से कौन सी पोस्ट ने भारत के स्थानीय कानूनों का उल्लंघन किया है। आदेशों का पालन करने के लिए वह अकेले भारत में निर्दिष्ट खातों को रोक देगा। ALSO READ: India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ
 
‘एक्स’ ने कहा कि यह निर्णय आसान नहीं है, लेकिन भारत में प्लेटफॉर्म को सुलभ रखना भारतीय नागरिकों के सूचना हासिल करने के नजरिये महत्वपूर्ण है। उसने यह भी कहा, हम मानते हैं कि इन आदेशों को सार्वजनिक करना पारदर्शिता के लिए आवश्यक है...हालांकि, कानूनी प्रतिबंधों के कारण हम इस समय आदेशों को प्रकाशित करने में असमर्थ हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: रातभर चले पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलें, भारत ने दिया करारा जवाब