शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP leader Shazia Ilmi fined Rs 25000 for hiding facts in petition
Last Updated : शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (22:57 IST)

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य - BJP leader Shazia Ilmi fined Rs 25000 for hiding facts in petition
Court imposed fine on BJP leader Shazia Ilmi: दिल्ली उच्च न्यायालय ने पत्रकार राजदीप सरदेसाई से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को भाजपा की नेता शाजिया इल्मी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इल्मी ने अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसमें सरदेसाई के एक शो के दौरान निजता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।
 
अदालत ने कहा कि इल्मी ने अपनी याचिका में संपूर्ण तथ्यों को जानबूझकर छिपाया। हालांकि, न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने कहा कि वीडियो के उस हिस्से को रिकॉर्ड करना और प्रकाशित करना 'निजता के अधिकार' का उल्लंघन है, जिसमें इल्मी कार्यक्रम के दौरान खुद को अलग करतीं हुईं और कैमरे से हटती दिख रही हैं।
 
इल्मी ने बीच में छोड़ दिया था शो : दरअसल, इल्मी ने जुलाई 2024 में ‘अग्निवीर योजना’ विवाद पर सरदेसाई के समाचार चैनल पर आयोजित एक चर्चा में हिस्सा लिया था। इस दौरान दोनों के बीच कुछ तीखी नोकझोंक के बाद इल्मी ने शो बीच में ही छोड़ दिया। बाद में, वरिष्ठ पत्रकार ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसे इल्मी ने आपत्तिजनक और निजता का उल्लंघन बताया।
 
इल्मी के वकील ने अदालत में कहा कि शो खत्म हो गया था, मेरी सहमति खत्म हो गई थी। इसके बाद मेरी सहमति के बिना मेरे निजी स्थान पर मेरा वीडियो नहीं बनाया जा सकता था। अदालत ने कहा कि सरदेसाई और उनका चैनल इल्मी की स्पष्ट सहमति के बिना वीडियो के हिस्से को रिकॉर्ड या इस्तेमाल नहीं कर सकते थे।
 
और क्या कहा अदालत ने : अदालत ने कहा कि यदि इल्मी नहीं चाहती थीं कि माइक्रोफोन हटाते समय कैमरे से रिकॉर्डिंग न की जाए, तो उन्हें वीडियो रिकॉर्ड कर रहे पत्रकार से ऐसा कहना चाहिए था, इसकी पुष्टि करनी चाहिए थी और फिर अपना माइक्रोफोन हटाना चाहिए था। अदालत ने कहा कि वादी ने उपरोक्त में से कुछ भी नहीं किया, लेकिन जब उन्होंने लाइव डिबेट से हटने का निर्णय लिया, तो रिकॉर्डिंग के समय अपना माइक हटा लिया और कैमरे के सामने से हटने लगीं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
मंगलायतन विश्वविद्यालय में 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन