• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big revelation of PAK conspiracy in Pahalgam attack
Last Updated : सोमवार, 5 मई 2025 (11:27 IST)

पहलगाम अटैक में PAK की साजिश का बड़ा खुलासा, आतंकियों को दी गई थी मिलिट्री ट्रेनिंग

Pahalgam Attack
पहलगाम अटैक के बाद PAK की एक साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक हमले से पहले आतंकवादियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई थी। वहीं इस हमले का मुख्य किरदार मूसा तो SSG का पैरा कमांडो रहा है। रिपोर्ट की माने तो पहलगाम हमले में लश्कर-ए-तैयबा का मॉड्यूल शामिल है।

पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग लेकर आए : इस मॉड्यूल से जुड़े आतंकी साल 2024 में ही घाटी में घुस आए थे। इन आतंकवादियों ने घाटी में कई हमलों को अंजाम दिया है। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हैं। खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक इसके पीछे आईएसआई का मकसद है, कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा तबाही मचाना था। पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग लेकर आए ये आतंकी छोटी-छोटी जगहों पर हमले करते हैं। साथ ही लोकल टेरेरिस्ट के छोटे-छोटे ग्रुप को लीड कर रहे हैं।

SSG का पैरा कमांडों रहा है हाशिम मूसा : बताया जा रहा है कि हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप की ट्रेनिंग दी गई थी। कुछ पूर्व आतंकियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां एजेंसियों के हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी आतंकी हाशिम मूसा जो कि पहलगाम हमले में शामिल था, वो खुद पाकिस्तान में SSG का पैरा कमांडों रहा है। इस आतंकी पर 20 लाख का इनाम रखा गया है। बता दें कि एनआईए पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच कर रही है। आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए सबूतों की तलाश तेज कर दी है तथा प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने हमले में संलिप्तता के संदेह में तीन आतंकवादियों का स्कैच जारी किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले को 20-20 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें ज्यादातर सैलानी थे।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Share bazaar : विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, Sensex 387 और Nifty 114 अंक चढ़ा