• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule targeted Congress
Last Updated :पुणे , सोमवार, 5 मई 2025 (18:00 IST)

महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख बावनकुले बोले- कांग्रेस को 'खाली' कर दो, नेताओं को करो BJP में शामिल

Chandrashekhar Bawankule
Maharashtra Politics News : भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख एवं राज्य के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करके विपक्षी पार्टी को ‘खाली’ कर दें। इस पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी जनता की है और वे इससे वैचारिक रूप से जुड़े हुए हैं। बावनकुले ने यह टिप्पणी रविवार को पुणे में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए की थी। उन्होंने सोमवार को बताया कि कांग्रेस नेताओं का भाजपा में शामिल होना नियमित रूप से जारी है।
 
भाजपा नेता बावनकुल के भाषण की एक ऑडियो क्लिप रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वह कहते हुए सुने गए, संग्राम थोपटे जैसे लोगों को पार्टी में लाओ। कांग्रेस को खाली करो। इस बात की चिंता मत करो कि अगर कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए तो क्या होगा। आप कांग्रेस को जितना खाली करेंगे, उतना ही आपको राजनीतिक रूप से फायदा होगा।
बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस, मुरलीधर मोहोल (पुणे लोकसभा सदस्य) और मैं आपके साथ हूं। जब भाजपा टिकट देती है, तो वह अपने कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देती है। कांग्रेस नेता एवं भोर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक थोपटे हाल ही में मुंबई में भाजपा में शामिल हुए।
 
बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में पार्टी का आधार बढ़ाने की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा, कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है। कोई भी शरद पवार की पार्टी में नहीं जा रहा है और हर कोई उद्धव ठाकरे को भूल गया है। अगर वे अपनी पार्टी नहीं संभाल सकते तो हम क्या करें? अगर उनकी पार्टी के लोग छोड़कर जा रहे हैं तो मैं क्या करूं।
भाजपा नेता बावनकुले ने कांग्रेस को खाली करने संबंधी अपनी टिप्पणी को लेकर सोमवार को कहा कि कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखने वाले रवींद्र धंगेकर और संग्राम थोपटे हाल ही में क्रमश: शिवसेना और भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का भाजपा में शामिल होना नियमित रूप से जारी है।
 
बावनकुले ने कहा, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के पास विकास के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है, इसलिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ता निराश हैं। यहां तक ​​कि राज्य नेतृत्व के पास भी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। यही वजह है कि कांग्रेस कार्यकर्ता विकास की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा, मेरा मतलब था कि हमें अच्छे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को लाने की जरूरत है, जो विकास को प्राथमिकता देते हैं। रविवार को बावनकुले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने कहा कि पार्टी लोगों की है और वे वैचारिक रूप से इससे जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कई लोगों ने अतीत में कांग्रेस पर निशाना साधा है, लेकिन पार्टी लोगों की है और वे इसकी विचारधारा के लिए इससे जुड़े हुए हैं। गायकवाड ने कहा कि अन्य दलों के बारे में ऐसी टिप्पणी करने के बजाय नेताओं को अपने दल का ख्याल रखना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
15 मई से महंगी होंगी Audi की कारें, कंपनी ने 2% तक कीमत बढ़ाने का किया ऐलान