• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistans economy has much more to lose than Indias due to ongoing tensions, warns Moodys Ratings
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 5 मई 2025 (21:27 IST)

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर - Pakistans economy has much more to lose than Indias due to ongoing tensions, warns Moodys Ratings
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। अब उसे डराने वाली खबर भी सामने आई है। सोमवार को मूडीज रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा तो भारत की आर्थिक सेहत पर तो कुछ खास असर नहीं पड़ेगा लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान आर्थिक रूप से खस्ताहाल हो जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान की नींद हराम हो गई है।
वहां के प्रधानमंत्री से लेकर तमाम मंत्री बौखलाए हुए हैं और दुनिया भर में इस जंग को रोकने की विनती कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के पर्यटकों पर किए हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने पहलगाम में हुए नरसंहार के पीछे तीन पाकिस्तानी नागरिकों सहित पांच आतंकवादियों की पहचान की है और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कसम खाई है।
 
विदेशी मुद्रा पर पड़ सकता है दबाव 
सोमवार को मूडीज रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा तो भारत की आर्थिक सेहत पर तो कुछ खास असर नहीं पड़ेगा लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान आर्थिक रूप से खस्ताहाल हो जाएगा क्योंकि वह पहले से ही आर्थिक संकटों में घिरा हुआ है और बहुत मुश्किल से अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाता दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह पाकिस्तान के लिए झटका होगा क्योंकि इससे उसका विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव पड़ सकता है और उसकी वृद्धि दर प्रभावित हो सकती है। मूडी की यह रिपोर्ट पहलगाम में हुए आतंकी हमले और दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बाद आई है। 
 
आखिर क्या है रिपोर्ट में 
मूडीज रेटिंग्स ने ‘भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से पाकिस्तान की वृद्धि पर असर’ शीर्षक से सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया कि उसे भारत की आर्थिक गतिविधियों में कोई बड़ा व्यवधान उत्पन्न होने के आसार नहीं दिखते क्योंकि पाकिस्तान के साथ उसके आर्थिक संबंध बहुत मामूली हैं। 2024 में भारत के कुल निर्यात में इसकी हिस्सेदारी 0.5 प्रतिशत से भी कम रही थी। 
 
मूडीज ने कहा कि भारत के साथ तनाव निरंतर बढ़ने से पाकिस्तान की वृद्धि पर असर पड़ेगा और सरकार के मौजूदा राजकोषीय समेकन में बाधा आएगी, जिससे पाकिस्तान की व्यापक आर्थिक स्थिरता हासिल करने की प्रगति बाधित होगी।’’इस बात पर भी गौर करने की जरूरत है कि पाकिस्तान की वृहद आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है, वृद्धि दर धीरे-धीरे बढ़ रही है।
भारत पर क्या होगा असर
मूडीज ने कहा कि भारत में वृहद आर्थिक स्थितियां स्थिर रहेंगी, जो मजबूत सार्वजनिक निवेश तथा स्वस्थ निजी खपत के बीच धीमी लेकिन अब भी उच्चस्तर की वृद्धि से मजबूत होंगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा, कि स्थानीय तनाव में निरंतर वृद्धि के परिदृश्य में, हम भारत की आर्थिक गतिविधियों में बड़े व्यवधान के आसार नहीं देखते हैं, क्योंकि पाकिस्तान के साथ भारत के आर्थिक संबंध बहुत मामूली हैं। हालांकि, उच्च रक्षा खर्च संभावित रूप से भारत की राजकोषीय ताकत पर भार डालेगा और इसके राजकोषीय समेकन को धीमा कर देगा। भाषा Edited by: Sudhir Sharma