जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी, डी कंपनी ने मांगे 10 करोड़
जीशान को पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकियां, 6 माह पहले हुई थी पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या
Maharashtra news in hindi : महाराष्ट्र के पूर्व विधायक एवं राकांपा नेता जीशान सिद्दीकी ने दावा किया कि उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। सिद्दीकी ने दावा किया कि ई-मेल में कहा गया है कि अगर उन्होंने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर 2024 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली की मांग के मामले की जांच शुरू कर दी है और जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में है।जिशान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
धमकी पर क्या बोले जिशान सिद्दीकी : जिशान सिद्दीकी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से मुझे लगातार ई-मेल मिल रहे हैं, जिसमें लिखा है कि अगर आप 10 करोड़ रुपए नहीं देंगे तो बाबा सिद्दीकी की तरह आपकी भी हत्या कर दी जाएगी। ई-मेल भेजने वाले ने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया और मुझे पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी दी।
राकांपा नेता ने कहा कि धमकी भरे संदेश उनके निजी ई-मेल अकाउंट पर भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ नहीं है, बल्कि 'डी-कंपनी' है। 'डी-कंपनी' भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुंबई में संगठित अपराध सिंडिकेट को दिया गया एक नाम है।
पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा कि बार-बार मिल रहे ई-मेल से तंग आकर मैंने बांद्रा पुलिस से संपर्क किया। पुलिस की एक टीम जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज करने के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास पर भी पहुंची।
edited by : Nrapendra Gupta