गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Uddhav Thackeray's statement on making Hindi compulsory in Maharashtra
Last Updated :मुंबई , शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (16:14 IST)

उद्धव ठाकरे ने चेताया, महाराष्ट्र में हिन्दी को नहीं बनाने देंगे अनिवार्य

उद्धव ठाकरे ने चेताया, महाराष्ट्र में हिन्दी को नहीं बनाने देंगे अनिवार्य - Uddhav Thackeray's statement on making Hindi compulsory in Maharashtra
Uddhav Thackeray News in Hindi: शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में हिन्दी को अनिवार्य नहीं बनाने देगी। ठाकरे का यह बयान राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों के लिए हिन्दी को तीसरी भाषा के तौर पर अनिवार्य करने के फैसले के बाद आया है। शिवसेना (उबाठा) की श्रमिक शाखा 'भारतीय कामगार सेना' के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी को हिन्दी भाषा से कोई परहेज नहीं है, लेकिन उन्होंने सवाल उठाया कि इसे क्यों थोपा जा रहा है?ALSO READ: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र के 80% किसानों को मिलेगी फ्री बिजली
 
ठाकरे की यह टिप्पणी महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्यभर के मराठी और अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाने के निर्णय पर विपक्ष के विरोध के बीच आई है, जो 2 भाषा अध्ययन की प्रथा से हटकर है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta