गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold rate today 17 april 2025 check gold silver price in hindi sone ka bhav
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (19:38 IST)

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब - gold rate today 17 april 2025 check  gold silver price in hindi sone ka bhav
मजबूत वैश्विक मांग के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपए बढ़कर 98,170 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ की जानकारी के मुताबिक बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,650 रुपए बढ़कर 98,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 70 रुपए बढ़कर 97,720 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को इसका बंद स्तर 97,650 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 
विदेशी बाजारों में हाजिर सोना बढ़कर 3,357.81 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। बाद में, यह सारा लाभ लुप्त हो गया और यह 3,328.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अब आदमी के मन में यही सवाल है कि सोने के दाम और किस ऊंचाई को छुएंगे और निवेश के रूप में अभी खरीदना कितना सही है।
 
क्यों आ रहा है सोने के भाव में उछाल
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘कमजोर डॉलर, बढ़ते व्यापार युद्ध तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क घोषणाओं के बाद वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता बनी रहने के कारण सोने की कीमतों में उछाल जारी है, अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित कर रहा है और मुद्रास्फीति और मंदी की आशंकाओं को बढ़ा रहा है। चूंकि बाजार इन जोखिमों से जूझ रहे हैं, इसलिए अस्थिरता बनी हुई है, जो एक विश्वसनीय ‘बचाव’ के रूप में सोने की भूमिका को मजबूत करता है।
 
कहां तक जा सकते हैं भाव
अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के कारण इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स  के अनुमान के मुताबिक भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.10 लाख रुपए तक जा सकते हैं।  
 
मेहता ने कहा कि तेजी की भावना को बढ़ाते हुए, प्रमुख बैंकों ने सोने पर तेजी से सकारात्मक रुख अपनाया है, जो इक्विटी, बॉन्ड और मुद्राओं में व्यापक आधार पर बिकवाली की ओर इशारा करता है। कोटक सिक्योरिटीज में एसोसिएट उपाध्यक्ष-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद कि अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता, अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ सकती है, जिससे वैश्विक जोखिम लेने की क्षमता घट सकती है। सोने ने अपनी बढ़त जारी रखी है और एक नया सर्वकालिक उच्च स्तर छू लिया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, निवेशक अब शुरुआती बेरोजगारी दावों सहित अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों और गुरुवार को जारी होने वाले फिलाडेल्फिया फेड मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों पर नजर रख रहे हैं।
 
सालभर में कितने बढ़े सोने-चांदी के दाम
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 18,748 रुपए बढ़कर 95,207 रुपए पर पहुंच गया है।  चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 9,134 रुपए बढ़कर 95,151 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।
 
अभी सोना खरीदना कितना सही  
शादियों का मौसम नजदीक होने से सोने के गहनों की मांग बढ़ रही है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों के ज्वेलर्स के मुताबिक ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री में तेजी है, क्योंकि लोग सोने को निवेश और समृद्धि के प्रतीक के रूप में देखते हैं। अगर आप अभी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो विशेषज्ञों के मुताबिक थोड़ा इंतजार करें। सोना एक सेफ इन्वेस्टमेंट है, लेकिन सही समय पर एंट्री करना भी आवश्यक है। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये तेजी अभी और जारी रह सकती है। हालांकि शॉर्ट टर्म में कीमतों में थोड़ी उठापटक भी हो सकती है।  
 
क्या रही चांदी की कीमत
हालांकि, चांदी की कीमतें 1,400 रुपए गिरकर 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गईं। पिछले सत्र में चांदी 99,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  एशियाई कारोबार के घंटों में हाजिर चांदी 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.32 डॉलर प्रति औंस रह गया।  इनपुट भाषा  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Share Bazaar में तूफानी तेजी, Sensex 1500 अंक से ज्‍यादा उछला, Nifty ने भी लगाई छलांग