शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. biden attacks trump, first 100 days of the second term
Last Modified: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (11:10 IST)

बाइडेन का बड़ा हमला, ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में विनाश किया

बाइडेन का बड़ा हमला, ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में विनाश किया - biden attacks trump, first 100 days of the second term
Biden attacks Trump : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरे कार्यकाल के पहले कुछ दिन खासे चुनौतीपूर्ण रहे। टैरिफ समेत कई मुद्दों पर उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि ट्रंप ने पहले 100 दिनों से भी कम समय में केवल विनाश ही किया। 
 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद से हटने के बाद अपना पहले भाषण में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके काम करने के तरीके की खुलकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि 100 दिनों से भी कम समय में, इस प्रशासन ने इतना नुकसान और इतना विनाश किया है - यह आश्चर्यजनक है कि ऐसा इतनी जल्द हो सकता है।
 
उन्होंने रिटायरमेंट और विकलांगता बेनिफिट्स का भुगतान करने वाली अमेरिका की राष्ट्रीय एजेंसी का (ट्रंप सरकार) सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के खिलाफ द्वेषपूर्ण व्यवहार किया है और 7,000 कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। 
 
बाइडेन ने कहा कि कई अमेरिकी सचमुच भोजन खरीदने के लिए सामाजिक सुरक्षा पर भरोसा करते हैं। इन लाभार्थियों में से कई के लिए यह उनकी एकमात्र आय है। अगर इसमें कटौती की गई या छीन ली गई, तो यह लाखों लोगों के लिए विनाशकारी होगा।
 
उन्होंने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वे अमीर लोगों और बड़ी कंपनियों को टैक्स में छूट देने के लिए सामाजिक सुरक्षा सिस्टम को लूटने की कोशिश कर रहे थे। 
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
ICICI बैंक ने घटाई ब्याज दर, जमा दर में की 0.25 प्रतिशत की कटौती