• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. भारत-पाकिस्तान तनाव
  3. भारत पाकिस्तान तनाव न्यूज
  4. US issues BIG statement amid India-Pakistan tensions, White House says President Donald Trump wants
Last Updated :न्यूयॉर्क/वाशिंगटन , शनिवार, 10 मई 2025 (00:50 IST)

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष जल्द से जल्द खत्म हो। ‘व्हाइट हाउस’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमला किया।
पहलगाम में हुए आतंकी हमलें में 26 लोग मारे गए थे और मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे। लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ने कहा है कि वह चाहते हैं कि यह संघर्ष जल्द से जल्द कम हो। वह इस बात को समझते हैं कि ये दो ऐसे देश हैं जिनका दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद है।
लेविट ने कहा कि यह ऐसा मामला है जिसमें विदेश मंत्री और निश्चित रूप से अब हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्को रुबियो भी सक्रियता से काम कर रहे हैं।  प्रेस सचिव भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में मध्यस्थता की संभावना को लेकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि ट्रंप के दोनों देशों के नेताओं के साथ ‘अच्छे संबंध हैं’ और इस संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास करते हुए रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मोदी का 360 डिग्री मास्टरस्ट्रोक, युद्ध जैसी चुनौती में भारत की अजेय शक्ति और वैश्विक नेतृत्व