जब उड़ी ऐश्वर्या राय के अभिषेक से पहले पेड़ संग शादी करने की अफवाह, ससुर अमिताभ ने कही थी यह बात
बॉलीवुड का खूबसूरत कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल को अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है। अभिषेक और ऐश्वर्या बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं। फैंस इनकी जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं। दोनों फैस के लिए कपल गोल सेट करने का मौका नहीं छोड़ते।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी उस समय की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। तब पूरी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि हर जगह सिर्फ इनकी ही वेडिंग की खबरें छाई हुई थीं। दोनों की शादी को लेकर कई तरह की अफवाहे भी उड़ी थी।
एक अफवाह ये भी थी कि अभिषेक संग सात फेरे लेने से पहले ऐश्वर्या को एक पेड़ संग ब्याह रचाना पड़ा था। बताया गया था कि मांगलिक होने की वजह से ऐश्वर्या ने पेड़ संग शादी रचाई थी, ताकि मंगल का असर खत्म हो जाए।
ऐश्वर्या ने कहा था कि विदेश दौरे के दौरान अक्सर उनके पेड संग शादी को लेकर सवाल पूछे जाते थे, जिसे सुनकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी।
ऐश्वर्या के पेड़ संग शादी की अफवाहों पर अमिताभ ने एक इंटरव्यू में कहा था, उनका परिवार बिल्कुल भी अंधविश्वासी नहीं हैं और उन्होंने ऐश्वर्या की जन्मपत्री भी नहीं देखी थी। वह पेड़ कहां है? प्लीज इसे मुझे दिखाओ। ऐश्वर्या ने जिस एकमात्र व्यक्ति से शादी की है वह मेरा बेटा है। जब तक आप यह नहीं सोचते कि अभिषेक एक पेड़ है।
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को 18 साल हो गए हैं। कपल की एक प्यारी सी बेटी आराध्या भी है। अभिषेक और ऐश्वर्या बंटी और बबली, उमराव जान, गुरू और धूम 2 जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।