हर महिला संग सोता है..., प्रीतिका राव के आरोप पर भड़के हर्षद अरोड़ा, बोले- कोर्ट में घसीट सकता हूं...
एक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रीतिका राव ने सीरियल 'बेइंतेहा' के अपने को-एक्टर हर्षद अरोड़ा पर बीते दिन गंभीर आरोप लगाया था। प्रीतिका ने एक यूजर के हर्षद और उनके रोमांटिक कोलाज शेयर करने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि 'हर्षद एक ऐसा आदमी है जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है।'
प्रीतिका राव द्वारा अपने कैरेक्टर पर सवाल उठाए जाने के बाद हर्षद अरोड़ा ने उन्हें करारा जवाब दिया है। ईटाइम्स संग बात करते हुए हर्षद अरोड़ा ने प्रीतिका के कमेंट पर हैरानी जताई। उन्होंने प्रीतिका राव को अपनी फैंटेसी की दुनिया से बाहर निकलने की सलाह दी।
हर्षद अरोड़ा ने कहा, मुझे नहीं पता कि वह (प्रीतिका राव) ऐसा कुछ क्यों कह रही हैं। चाहे वह पब्लिसिटी के लिए हो या ध्यान आकर्षित करने के लिए। यह इतना अप्रासंगिक है क्योंकि इतने साल हो गए हैं और अचानक से, आप ऐसी बात क्यों लिखेंगे? शो खत्म होने के बाद से हमने बात नहीं की है। हां, शूटिंग के दौरान हम एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते थे, लेकिन हम हमेशा प्रोफेशनल रहे।
हर्षद ने कहा, मैंने कभी भी पब्लिकली प्रीतिका के लिए कुछ भी गलत नहीं कहा, इसलिए मैं इस तरह के अपमानजनक बयान से हैरान और निराश हूं। हालांकि मैंने दावे सुने हैं कि कोई और व्यक्ति उनके अकाउंट को हैंडल कर रहा था, लेकिन मेरा मानना है कि अकाउंट होल्डर की जानकारी के बिना कुछ भी बाहर नहीं जाता है।
उन्होने कहा, जाहिर है कि वह ट्रैवल कर रही हैं। लेकिन अभी स्पष्टीकरण देने से क्यों परहेज किया जा रहा है। इससे चीजें और भी उलझ जाती हैं। आप हर समय आलिया (प्रीतिका द्वारा बेइंतहां में निभाया गया किरदार) बनकर उस दायरे में नहीं रह सकतीं। किसी न किसी मोड़ पर आपको कल्पना से बाहर निकलना ही पड़ता है। आगे बढ़िए।
एक अन्य इंटरव्यू के दौरान हर्षद अरोड़ा ने कहा, सोशल मीडिया पर जो भी गया, मेरी मर्जी से नहीं गया। इसके लिए मैं प्रीतिका के खिलाफ एक्शन ले सकता हूं। अगर प्रीतिका सही हैं तो इस बात को दबाने की कोशिश क्यों की जा रही है। मैं चाहूं तो उन्हें कोर्ट में घसीट सकता हूं। सच ये हैं कि मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता। 12 साल बाद प्रीतिका को ये सब याद आ रहा है, उसने मेरे बारे में बहुत घटिया बात की है। उन्हें मुझसे माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि प्रीतिका राव और हर्षद अरोड़ा ने टीवी सीरियल 'बेइंतहा' में साथ काम किया था। इस शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। यह शो दिसंबर 2013 से नवंबर 2014 तक चला था।