केसरी चैप्टर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन किया इतना कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' गुड फ्राइडे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के लिए ब्रिटिशर्स के खिलाफ कानूनी लड़ाई पर आधारित है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी थी। उनके साथ फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन ने भी अहम किरदार निभाया है।
'केसरी चैप्टर 2' का ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
साल 2019 में रिलीज हुई 'केसरी' ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से 'केसरी चैप्टर 2' ने बेहद कम कलेक्शन किया है। फिल्म देशभर में 3753 स्क्रीनिंग पर रिलीज हुई है।