शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Chiyaan Vikram starrer thriller film Veera Dheera Sooran Part 2 will stream on Prime Video from 24 April
Last Modified: शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (16:16 IST)

सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाका करेगी चियान विक्रम की वीरा धीरा सूरन : पार्ट 2, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाका करेगी चियान विक्रम की वीरा धीरा सूरन : पार्ट 2, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज - Chiyaan Vikram starrer thriller film Veera Dheera Sooran Part 2 will stream on Prime Video from 24 April
साउथ स्टार चियान विक्रम की थ्रिलर फिल्म 'वीरा धीरा सूजन : पार्ट 2' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। एस.यू. अरुण कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 
 
इस थ्रिलर फिल्म में चियान विक्रम के साथ एस.जे. सूर्या, सुराज वेंजारामूडु, दुशारा विजयन और पृथ्वी राज अहम किरदार निभा रहे हैं। भारत समेत दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो के प्राइम मेंबर्स वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 को 24 अप्रैल से तमिल के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में देख सकेंगे। 
प्राइम वीडियो ने 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' के एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है। चियान विक्रम की अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक मानी जा रही इस तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म में उनके साथ नजर आएंगे एस.जे. सूर्या, सुराज वेंजारामूडु, दुशारा विजयन और पृथ्वी राज जैसे शानदार कलाकार। 
 
एस.यू. अरुण कुमार द्वारा लिखी और निर्देशित यह फिल्म एक ग्रिटी सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें जबरदस्त एक्टिंग, धुआंधार एक्शन और जी.वी. प्रकाश कुमार का शानदार म्यूजिक देखने-सुनने को मिलेगा।
 
मदुरै के एक भव्य मंदिर उत्सव की पृष्ठभूमि पर बनी 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' की कहानी है काली की, जो एक किराना दुकान चलाने वाला, अपनी फैमिली से बेहद प्यार करने वाला पति और पिता है। उसकी ज़िंदगी अब सुकून में लगती है, लेकिन सब कुछ तब बदल जाता है जब उसका पुराना अतीत फिर सामने आ जाता है, उसके पुराने क्राइम बॉस पेरियावर रवि के रूप में। काली एक बार फिर उस अंधेरी दुनिया की तरफ खींचा चला जाता है, जिससे वो खुद को कभी आज़ाद मान चुका था।
 
सिर्फ एक खतरनाक रात की घटनाओं पर बनी ये थ्रिलर फिल्म उस वक्त खून से सनी मोड़ लेती है जब काली को एसपी अरुणागिरी को मारने का टास्क दिया जाता है। एक तरफ वो अपने परिवार को बचाने की कोशिश कर रहा होता है, तो दूसरी तरफ उसका हिंसक अतीत फिर से उसका पीछा करने लगता है। इस बीच काली खुद को एक ऐसे जानलेवा खेल में फंसा पाता है, जहां हर तरफ से खतरे मंडरा रहे होते हैं और बचने का कोई आसान रास्ता नहीं होता।
ये भी पढ़ें
टीचर और छात्र का चटपटा जोक : कौन सा कीड़ा गर्मी में सबसे ज्यादा उड़ता है?