केएल राहुल के जन्मदिन पर अथिया शेट्टी ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, रखा यह यूनिक नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल इसी साल 24 मार्च को एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। वहीं अब पति केएल राहुल के जन्मदिन के मौके पर अथिया ने अपनी बेटी की पहली झलक शेयर करते हुए उसके नाम का भी खुलासा किया है।
तस्वीर में राहुल अपनी बेटी को सीने से लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं अथिया बेटी पर प्यार लूटा रही हैं। हालांकि तस्वीर में कपल ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। इस तस्वीर के साथ कपल ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया।
अथिया ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी बेटी, हमारी सबकुछ। उनका नाम Evaarah/इवाराह है। इवाराह का मतलब भगवान द्वारा दिया गया गिफ्ट/गॉड ऑफ गिफ्ट है।'
बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने लंब वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2023 में शादी रचाई थी। दोनों ने सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फॉर्महाउस पर सात फेरे लिए थे। केएल राहुल इस समय आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं।