क्या बिन शादी मां बनने वाली हैं 49 साल की अमीषा पटेल? लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस लगा रहे कयास
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी खूबसूरती और फिटनेस से हमेशा चर्चा में रहती हैं। अमीषा का नाम ऐसे तो कई एक्टर्स संग जुड़ा लेकिन वह 49 साल की उम्र में भी कुंआरी हैं। अमीषा ने हाल ही में ग्रीन कलर की मोनोकिनी में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इस तस्वीर के सामने आने के बाद कई लोग कयास लगाने लगे हैं कि अमीषा बिन ब्याही मां बनने वाली है। हालांकि इन दावों की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता। दरअसल, तस्वीर में अमीषा का बेबी बंप नजर आ रहा है।
तस्वीर में अमीषा ग्रीन कलर का स्विमसूट पहने बेहद किलर अंदाज में नजर आ रही है। तस्वीर में उनका पेट काफी बाहर निकला नजर आ रहा है। ये देखकर यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि अमीषा प्रेग्नेंट हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'प्रेग्नेंट हो गया।' एक अन्य ने लिखा, 'प्रेग्नेंट लग रहे हो... या मेरी गलतफहमी है?' एक और यूजर ने लिखा, 'बधाई हो मम्मी जी!' वहीं एक यूजर ने पूछा, 'लेकिन डैडी कौन हैं?'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल आखिरी बार सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' में नजर आई थीं। इस फिल्म में अमीषा ने सकीना के रोल में एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया था।