गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anurag kashyap shuts down rumors of quitting filmmaking says he is busier than shah rukh khan after leaving mumbai
Last Modified: शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (14:33 IST)

मुंबई छोड़ने के बाद शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हुए अनुराग कश्यप, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

मुंबई छोड़ने के बाद शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हुए अनुराग कश्यप, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब - anurag kashyap shuts down rumors of quitting filmmaking says he is busier than shah rukh khan after leaving mumbai
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर-एक्टर अनुराग कश्यप ने इस बीते दिनों कहा था कि वह मुंबई छोड़ कर जा रहे हैं। अब मुंबई से दूर जाने के बाद अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर जोरदार वापसी की है। अनुराग हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते थे। हालांकि बीते कुछ सालों से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। 
 
अब अनुराग कश्यप ने उन ट्रोलर्स को जवाब दिया जो आरोप लगा रहे थे कि वह फिल्ममेकिंग छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। अनुराग ने एक्स पर पोस्ट किया, मैंने शहर बदले हैं। मैंने फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी है। जो लोग भी ये सोच रहे हैं कि मैं परेशान हूं इसलिए चला गया हूं उनके लिए मैं कहना चाहता हूं मैं शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हूं। 
अनुराग ने लिखा, मेरे पास 2028 तक डेट्स नहीं हैं। मेरे पास पांच डायरेक्शन के लिए पांच डायरेक्शन के लिए पांच प्रोजेक्ट्स हैं जो शायद इस साल या तीन साल और दो अगले साल की शुरुआत में आएंगे। मेरे सबसे लंबा आईमडीबी है, और मेरे पास इतना ज्यादा काम है कि मैंने तीन प्रोजेक्ट्स को ना कहा है। 
 
बता दें कि अनुराग कश्यप ने ब्लैक फ्राइडे, देव डी, गुलाल और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन किया है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह मुंबई इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि इंडस्ट्री में उनकी सारी होप खत्म हो चुकी है।  
ये भी पढ़ें
केएल राहुल के जन्मदिन पर अथिया शेट्टी ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, रखा यह यूनिक नाम