फिल्मफेअर मैगज़ीन के अप्रैल अंक का कवर चेहरे बने इब्राहिम अली खान, जहां उन्होंने अपना पहला इंटरव्यू देकर फैन्स और इंडस्ट्री में हलचल मचा दी। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम, जो अपने डेब्यू को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं, इस बातचीत में जितने ईमानदार नजर आए, उतने ही सादगी से उन्होंने अपनी पहचान, चुनौतियों और आलोचनाओं को स्वीकार किया।
पलक तिवारी से रिश्ता
जब उनसे पलक तिवारी के साथ उनके रिश्ते को लेकर पूछा गया, तो इब्राहिम बस मुस्कराए और कहा – "वो सिर्फ एक अच्छी दोस्त हैं।" कैमरे के सामने थोड़े नर्वस जरूर थे, लेकिन बातचीत के दौरान वो जल्दी ही सहज हो गए और कहा, "मैं कोई स्टार नहीं हूं, मैं Nobody हूं। मुझे बस अच्छा काम करना है।"
नादानियां में मैं कच्चा था
इब्राहिम की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' को भले ही मिक्स रिव्यूज़ मिले हों, लेकिन उन्होंने उसे लेकर कोई पर्दा नहीं डाला। "मैं कच्चा था, और मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है। लोग बहुत ज़्यादा उम्मीदें लेकर गए थे, जबकि ये एक हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म थी जो आप शुक्रवार की रात बिस्तर पर बैठकर देखते हैं," उन्होंने कहा। ट्रोलिंग को लेकर भी उनका जवाब साफ था – "सोशल मीडिया बहुत ही जहरीली जगह बन गई है। लोग बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं।"
हाल ही में एक पाकिस्तानी पत्रकार पर की गई टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं कहना चाहिए था, लेकिन मैं भी नया हूं इस निगरानी वाली दुनिया में। उस कमेंट ने मुझे नीचा दिखाया, लेकिन अब मैं सीख गया हूं। अगली बार संभलूंगा।"
वो जमाना चला गया
स्टारडम को लेकर उन्होंने बड़ी दिलचस्प बात कही, "2025 में स्टार डायरेक्टर और स्क्रिप्ट होते हैं। वो जमाना चला गया जब सिर्फ कैमरे के सामने खड़े हो जाने से कोई सुपरस्टार बन जाता था। अब सिर्फ टैलेंट चलता है।" उन्होंने ईमानदारी से माना कि उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिला है क्योंकि वो सैफ अली खान के बेटे हैं, लेकिन "अब आगे का रास्ता खुद तय करना है। दर्शक अब मूर्ख नहीं हैं – वो खराब फिल्म के लिए पैसे खर्च नहीं करेंगे जब उनके पास स्ट्रीमिंग का ऑप्शन है।"
परिवार की विरासत
अपने परिवार की विरासत को लेकर भी इब्राहिम बेहद सम्मान से बात करते हैं, "पापा सैफ हैं, बहन सारा है, मम्मी अमृता सिंह और दादी शर्मिला टैगोर... तो कभी-कभी लगता है कि इस बहस में मेरी राय की कोई जगह ही नहीं बचती।"
पिता से तुलना
अपने पिता से तुलना पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, "वो हैं ही अच्छे दिखने वाले आदमी! मैं उनके चेहरे को पाकर रोने नहीं वाला।" उन्होंने ये भी जोड़ा कि वो अपने डेब्यू को हम तुम से तुलना करते हुए देख चुके हैं, और ये तुलना बिल्कुल सही नहीं है।
पर्सनल लाइफ
इंटरव्यू के अंत में जब उनसे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब बिल्कुल एक आम लड़के जैसा था – "ठंडी कॉफी, FIFA, Call of Duty, Trackmania PS5 पर, मेरा डॉग और कुछ करीबी दोस्त – बस यही मेरी दुनिया है।"
Filmfare के इस इंटरव्यू ने इब्राहिम को एक स्टार किड से कहीं ज़्यादा – एक संजीदा, ज़मीन से जुड़े और आत्मविश्लेषी कलाकार के तौर पर पेश किया है।