गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. puneet issar lost many movies after accidentally injuring amitabh bachchan during coolie action shooting
Last Modified: रविवार, 20 अप्रैल 2025 (12:04 IST)

पुनीत इस्सर के एक मुक्के से मौत के मुंह में पहुंच गए थे अमिताभ बच्चन, फिर सालों तक नहीं मिला काम

पुनीत इस्सर के एक मुक्के से मौत के मुंह में पहुंच गए थे अमिताभ बच्चन, फिर सालों तक नहीं मिला काम - puneet issar lost many movies after accidentally injuring amitabh bachchan during coolie action shooting
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कुली के सेट पर हुए हादसे को लोग आजतक भूल नहीं पाए हैं। इस हादसे के बाद बिग बी लगभग मौत के मुंह में चले गए थे। हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा था। बिग बी को डॉक्टर्स द्वारा 'क्लिनिकली डेड' घोषित कर दिया था। 
 
दरअसाल, 1982 में बेंगलुरु में कुली के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर पुनीत इस्सर का एक मुक्का अमिताभ के लिए जानलेवा साबित हो गया था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया और पुनीत का करियर लगभग खत्म हो गया था। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में पुनीत इस्सर ने उन दिनों को याद किया है। पुनीत ने कहा कि उस घटना के बाद लोग मुझसे काफी डर गए थे। वो कहते थे कि ये 8वीं डिग्री का ब्लैक बेल्ट होल्डर है। लोगों ने मुझपर थ्योरी और अनुमान लगाने शुरू कर दिए थे। 
 
पु‍नीत ने कहा, जब ये सारा हादसा हुआ तो लोगों ने बात करना शुरू कर दिया कि अगर इतना हल्का मुक्का अमिताभ बच्चन को इतनी बुरी चोट लगी है तो... (क्या होगा अगर वह अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करता)। इस घटना के कारण पुनीत लगभग छह साल तक बेरोजगार रहे। 
  
पुनीत इस्सर को सालों तक काम नहीं मिला और इस दौरान उन्हें अपने घरवालों का खर्चा भी चलाना था। उन्होंने कहा, चाहे कोई भी दौर हो, लोग बहुत कुछ सीखते हैं। मैंने धैर्य और विनम्रता सीखी एक सेकंड ने मेरी ज़िंदगी बदल दी, एक 21 वर्षीय युवक से जिसे अमिताभ बच्चन के खिलाफ़ मुख्य खलनायक के रूप में साइन किया गया था, जिसके पास 10 फ़िल्में थीं, एक ऐसे व्यक्ति में बदल गया जिसने अचानक अपनी सभी फ़िल्में खो दीं।
 
पुनीत ने कहा, लोग अचानक भूल गए कि मैं एक्टर्स स्टूडियो से गोल्ड मेडल जीता हुआ ट्रेंड एक्टर था। मैं भाषा का प्रोफेसर था। ये सब गायब हो गया। मैं अचानक एक फाइटर बन गया था। तब से मुझे ऐसे ही रोल्स मिलने लगे और घर चलाने के लिए मुझे ये करने भी पड़े। करना ही पड़ा मेरी शादी जो चुकी थी। 
ये भी पढ़ें
दो शादी करने के सवाल पर कमल हासन बोले- मैं भगवान राम नहीं उनके पिता दशरथ की राह पर चलता हूं...