• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bharti singh gets emotional after being accused of enjoying in thailand amid indo pak conflict
Last Modified: सोमवार, 12 मई 2025 (12:03 IST)

क्या भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच थाईलैंड में छुट्टियां मना रहीं भारती सिंह? कॉमेडियन ने रोते-रोते बताया सच

क्या भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच थाईलैंड में छुट्टियां मना रहीं भारती सिंह? कॉमेडियन ने रोते-रोते बताया सच - bharti singh gets emotional after being accused of enjoying in thailand amid indo pak conflict
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीत लेती हैं। लेकिन इस बार भारती सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, भारती सिंह पर भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच थाइलैंड में वेकेशन मानने का आरोप लगा है। 
 
कई यूजर्स का कहना है कि भारती थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थीं, जबकि अमृतसर में उनका परिवार तनाव भरे माहौल में मुश्किल में फंसा हुआ था। वहीं अब इन आरोपों पर भारती सिंह ने रोते-रोते सफाई दी है। कॉमेडियन ने बताया कि वह छुट्टियां मनाने नहीं, बल्कि काम के सिलसिले में बैंकॉक गई हैं। 
 
भारती सिंह ने अपने यूट्यूब व्लॉग में इस पर बात की है। उन्होंने कहा, हां, शहर और देश उथल-पुथल से गुजर रहा है। लेकिन मेरा परिवार सेफ है। मुझे अपने देश और सरकार पर पूरा भरोसा है। भारत एक बहुत मजबूत राष्ट्र है और इसे कोई हिला नहीं सकता... जब मैं आपके कमेंट्स पढ़ती हूं, तो मुझे गुस्सा नहीं आता। मुझे बस लगता है कि आप लोग बहुत भोले हो।
 
उन्होंने कहा, मैं सभी को क्लियर करना चाहती हूं कि मैं यहां काम के लिए आई हूं, किसी छुट्टी के लिए नहीं। हमारे पास 10 दिनों का शूट था, और हमने इस प्रोजेक्ट के लिए 3-4 महीने पहले से ही कमिटमेंट कर दिया था। इसके लिए बहुत सारी तैयारी की गई है, और आखिरी समय में किसी को छोड़ना प्रोफेशनलिज्म नहीं है। 
 
वीडियो में भारती सिंह रोते हुए भी नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह बैंकॉक में हैं। भारती ने बताया कि वह अक्सर फर्जी खबरें पढ़कर चिंतित हो जाती हैं और दिन में दो से तीन बार अपने परिवार को फोन करती हैं। 
ये भी पढ़ें
द रॉयल्स में मोरपुर की राजकुमारी बनकर छाईं काव्या त्रेहान, जानिए कौन हैं?