• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. battleground grand finale abhishek malhan team delhi dominators won this season
Last Modified: रविवार, 11 मई 2025 (15:38 IST)

बैटलग्राउंड सीजन 1 को मिल गया विनर, अभिषेक मल्हान की टीम ने जीती ट्रॉफी

बैटलग्राउंड सीजन 1 को मिल गया विनर, अभिषेक मल्हान की टीम ने जीती ट्रॉफी - battleground grand finale abhishek malhan team delhi dominators won this season
रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' विवादों के चलते काफी सुर्खियों में रहा है। इसमें चार टीमों- हरियाणा बुल्स (रजत दलाल की टीम), मुंबई स्ट्राइकर्स (रुबीना दिलैक की टीम), दिल्ली डोमिनेटर्स (अभिषेक मल्हान की टीमं) और यूपी दबंग (नीरज गोयत की टीम) ने हिस्सा लिया था। बीते दिन इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। 
 
अभिषेक मल्हान की टीम 'बैटलग्राउंड' की विनर बनी। अभिषेक मल्हान की टीम में रौनक गुलिया और निशा मिश्रा थे। चार हफ्ते तक चला शो बैटलग्राउंड फिटनेस के ईर्दगिर्द घूमता है। 
 
अभिषेक मल्हान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस बार सीधे 2 ट्रॉफी एक साथ। चलो पांडा गैंग चलते हैं।' अभिषेक मल्हान ने अपने पोस्ट में रुबीना दिलैक, शिखर धवन, कशिश कपूर और टीम के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 
 
यह शो गैंग लीडर की बहसबाजी के लिए काफी सुर्खियों में रहा था। नीरज गोयात से पहले आसिम रियाज यूपी दंबग को लीड़ रह थे। लेकिन रुबीना और अभिषेक मल्हान से झगड़े के बाद उन्हें बीच शो से बाहर निकाल दिया गया था। 
ये भी पढ़ें
तन्वी द ग्रेट से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे करण टैकर, फिल्म में निभाएंगे यह किरदार