• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kantara actor and famous comedian rakesh poojary passes away at 33
Last Modified: सोमवार, 12 मई 2025 (16:40 IST)

मशहूर कॉमेडियन राकेश पुजारी का निधन, हार्ट अटैक की वजह से 33 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मशहूर कॉमेडियन राकेश पुजारी का निधन, हार्ट अटैक की वजह से 33 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा - kantara actor and famous comedian rakesh poojary passes away at 33
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ रियलिटी शो 'कॉमेडी खिलाड़ीलु 3' के विनर राकेश पुजारी का निधन हो गया है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राकेश ने 33 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। 
 
खबरों के अनुसार राकेश पुजारी उडुपी जिले के करकला तालुक में स्थित निट्टे में एक मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने गए थे। वहीं पर वह अचनाक बेहोश हो गए। राकेश को तुरंत अस्पताल ल जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। ये घटना सुबह 2 बजे के आसपास हुई थी।
 
वहीं इस सेरेमनी में ली गई राकेश की आखिरी तस्वीर और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उन्हें निधन के कुछ घंटे पहले दोस्तों के साथ खुशी से पोज देते हुए देखा जा सकता है।
 
बता दें कि राकेश पुजारी ने साल 2020 में 'कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3' का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद वह कर्नाटक का फेमस चेहरा बन गए। राकेश ने थिएटर और फिल्मों में भी काम किया था। राकेश ने हाल ही में ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की शूटिंग पूरी की थी। 
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का लाजवाब जोक: तुम हर वक्त मोबाइल में क्या देखते हो?