• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anushka Sharma gets emotional after Virat Kohlis retirement from Test cricket heart touching post viral
Last Modified: सोमवार, 12 मई 2025 (16:13 IST)

मुझे वो आंसू याद रहेंगे, विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा

मुझे वो आंसू याद रहेंगे, विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा - Anushka Sharma gets emotional after Virat Kohlis retirement from Test cricket heart touching post viral
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट के संन्यास लेने के बाद उनके फैंस काफी भावुक है। वहीं उनके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी काफी इमोशनल हो गई हैं। 
 
अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली के रिटायर होने के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने विराट के संग ऐक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे क्रिकेट स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। विराट टेस्ट क्रिकेट मैच की ड्रेस में दिख रहे हैं। तस्वीर में दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं। 
 
इस तस्वीर के साथ अनुष्का ने लिखा, वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे। लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाएं। वो स्ट्रगल जो किसी ने नहीं देखा, और वो अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट में दिया। 
 
अनुष्का ने लिखा, मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे - और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक प्रिव्लेज रहा है। मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफेद ड्रेस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किसी अलग तरह से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है। इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं माय लव, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।
 
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का संग वेकेशन पर रवाना हो गए हैं। कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। बताया जा रहा है कि कोहली अपने परिवार संग लंदन गए हैं। 
ये भी पढ़ें
आज का चटपटा चुटकुला : तुम कमाते क्या हो?