• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Bharatiya Kisan Union postponed all its movements, dharna and protest programs
Last Updated : बुधवार, 7 मई 2025 (16:57 IST)

Operation sindoor के तहत BKU ने अपने सभी आंदोलन किए स्थगित

भाकियू ने अभियान के लिए सेना के अधिकारियों को बधाई भी दी और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के प्रयासों में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। भाकियू किसानों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन कर रहा है।

Operation sindoor के तहत BKU ने अपने सभी आंदोलन किए स्थगित - Bharatiya Kisan Union postponed all its movements, dharna and protest programs
मुजफ्फरनगर (यूपी)। भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद उत्पन्न हालात को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने बुधवार को अपने सभी आंदोलन, धरने और विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिए।ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर से असम के सीएम गदगद, कहा- यह नया भारत है और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है
 
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 'फेसबुक' पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि संगठन ने देश में मौजूदा माहौल को देखते हुए अपने सभी विरोध-प्रदर्शनों को स्थगित करने का फैसला किया है। टिकैत ने वीडियो संदेश में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति के कारण हमने अपने सभी आंदोलन स्थगित कर दिए हैं। हम इस कार्रवाई का स्वागत करते हैं और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आग्रह करते हैं।ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल की पाकिस्तान को चेतावनी
 
उन्होंने अभियान के लिए सेना के अधिकारियों को बधाई भी दी और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के प्रयासों में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। भाकियू किसानों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन कर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta