शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ranya rao gold smuggling case judicial custody of all 3 accused tarun raju sahil jain extended to 21 april
Last Updated :बेंगलुरु , सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (19:50 IST)

Gold Smuggling Case: रान्या राव को लगा बड़ा झटका, 2 अन्य को भी नहीं मिली राहत

Gold Smuggling Case: रान्या राव को लगा बड़ा झटका, 2 अन्य को भी नहीं मिली राहत - ranya rao gold smuggling case judicial custody of all 3 accused tarun raju sahil jain extended to 21 april
शहर की एक अदालत ने सोने की तस्करी के एक मामले में सोमवार को कन्नड अभिनेत्री रान्या राव और 2 अन्य की न्यायिक हिरासत 21 अप्रैल तक बढ़ा दी। रान्या, व्यवसायी तरुण राजू और आभूषण विक्रेता साहिल जैन पर दुबई से भारत में 12.56 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी की साजिश रचने का आरोप है। मामला 3 मार्च, 2025 को सामने आया था, जब राव उर्फ ​​हर्षवर्धनी रान्या को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से कथित तौर पर तस्करी कर लाए गए 14.8 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था।
 
उसके बाद, जांच से पता चला कि रान्या ने 2023 से 2025 के बीच दुबई की 45 बार अकेले यात्रा की थी, जिससे उसके व्यापक तस्करी नेटवर्क में शामिल होने का संदेह पैदा हो गया। जांच में पता चला कि उसका वीरा डायमंड्स ट्रेडिंग से संबंध है, जो दुबई स्थित एक कंपनी है और जिसकी उसने 2023 में अभिनेता और व्यवसायी तरुण राजू के साथ सह-स्थापना की थी।
अधिकारियों का आरोप है कि इस कंपनी का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया गया था। दुबई में सोना खरीदने और भारत में इसकी तस्करी में मदद करने के सबूत मिलने के बाद राजू उर्फ विराट कोंडुरु को गिरफ्तार किया गया था। जांच में ज्वैलर साहिल जैन भी शामिल है, जिस पर रान्या को 40 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के लगभग 49 किलोग्राम सोने को बेचने में मदद करने का संदेह है।
 
जैन ने कथित तौर पर हवाला लेनदेन का प्रबंधन किया, दुबई में बड़ी रकम हस्तांतरित की और संचालन में अपनी भूमिका के लिए कमीशन प्राप्त किया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने आरोपी को तस्करी गतिविधियों से जोड़ने वाले पर्याप्त सबूत पेश किए हैं। अदालत ने आर्थिक अपराध की गंभीर प्रकृति को देखते हुए राजू को जमानत देने से इनकार कर दिया था। (भाषा)  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़