शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Phagotsav in Chomu, devotees fiercely in Shyam Baba Darbar
Last Modified: गुरुवार, 20 मार्च 2025 (01:05 IST)

चोमू में फागोत्सव, श्याम बाबा के दरबार में जमकर झूमे भक्त

चोमू में फागोत्सव, श्याम बाबा के दरबार में जमकर झूमे भक्त - Phagotsav in Chomu, devotees fiercely in Shyam Baba Darbar
जयपुर जिले में चोमू तहसील की अशोक विहार कॉलोनी मे सोमवार की देर रात तक श्याम बाबा का सत्संग भजन एवं कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी निवासी महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने नृत्य कर श्याम बाबा को खूब रिझाया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, नगर परिषद अध्यक्ष विष्णु सैनी, सांवरमल महेश्वरी, रामकृष्ण दुसाद, दिनेश खेमा वाला, मांगीलाल कासलीवाल, नारायण महेश्वरी, मनीष गोयल, दामोदर रावत, राजेंद्र धमोड, राजेंद्र अग्रवाल, विमल शर्मा, बनवारी शर्मा, सोनू कामदार, आनंद कासलीवाल, डॉक्टर रवि गोयल, देवकी नंदन अग्रवाल, गोविंद झलानी, बनवारी एडवोकेट, महेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजू हलवाई, रमेश बजाज, सुरेश अग्रवाल, हरी रावत, किशन रावत, विनोद झालानी, चंद्र प्रकाश जिंदल, सुरेश खटोड, रामअवतार महेश्वरी, बीशन रावत, रमेश रावत सहित अशोक विहार के सभी निवासी ने बाबा श्याम के दर्शन किए। 
 
सभी ने ज्योत में आहुति दी, आरती की, पूजा-अर्चना की, भजन गाए, नृत्य किया, फूलों की होली खेली। कृष्ण एवं राधा बनकर आए छोटे-छोटे बच्चों के दर्शन कर उनके चारों ओर गोपी एवं गोप बनकर नृत्य किया। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी। एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाया। इस अवसर पर श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया एवं अखंड ज्योत जलाई गई। सत्संग एवं भजन के अंत में महाआरती में सभी ने भाग लिया। अंत में लड्‍डू के प्रसाद का वितरण किया गया।