कर्नाटक के पूर्व DGP ओमप्रकाश की हत्या, घर पर मिली खून से लथपथ लाश, पत्नी पर आशंका
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट में स्थित अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस को संदेह है कि सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी ने उनकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
मीडिया खबरों के मुताबिक पूर्व डीजीपी की खून से लथपथ लाश उनके घर से बरामद हुई है। पुलिस को परिवार के किसी करीबी सदस्य के इसमें शामिल होने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि उनके शव पर चोट के निशान हैं, जिससे संदेह है कि उनकी हत्या की गई होगी। पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या का शक पत्नी पर जताया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। मीडिया खबरों में बताया गया है कि उनकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
1981 बैच के अधिकारी
साल 1981 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस अधिकारी बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे और उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी। उन्हें 1 मार्च, 2015 को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma