गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Elderly man dies in tiger attack in Chandrapur
Last Modified: चंद्रपुर , रविवार, 13 अप्रैल 2025 (19:22 IST)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत - Elderly man dies in tiger attack in Chandrapur
Maharashtra News : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी में रविवार को एक बाघ के हमले में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग महुआ के फूल इकट्ठा करने आया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के तौर पर 25000 रुपए दिए गए हैं। एक अन्य घटना में नंदगांव (जानी) गांव में शनिवार को धान के खेत में पानी दे रहे 3 किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
 
वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान चिचखेडा गांव के विनायक जांभुले के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जांभुले उत्तर वन रेंज के कंपार्टमेंट 1003 में महुआ के फूल इकट्ठा करने आया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। अधिकारी के अनुसार, पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के तौर पर 25,000 रुपए दिए गए हैं।
इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यहां उमा नदी के पास लापता हुए तीन बाघ शावकों को रविवार तड़के मूल तहसील में देखा गया और उन्हें सफलतापूर्वक पिंजरे में भेज दिया गया। उन्होंने बताया, ये शावक उस बाघिन के हैं, जिसके हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। इस बाघिन को नौ अप्रैल की रात को पकड़ लिया गया था।
 
उस समय ये तीनों शावक कहीं नजर नहीं आए, जिसके बाद टीम ने मूल और साओली क्षेत्र में उनकी तलाश शुरू कर दी। हमने शावकों की तलाश के लिए 50 ‘कैमरा ट्रैप’ और ड्रोन के साथ-साथ कृत्रिम बुद्धमित्ता (एआई) का भी इस्तेमाल किया।
 
अधिकारी के मुताबिक, एक अन्य घटना में नंदगांव (जानी) गांव में शनिवार को धान के खेत में पानी दे रहे तीन किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में घायल ओणम सुंदरकर (18), प्रफुल्ल सहारे (27) और देवेंद्र पिलारे (37) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour