गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. truth will come out only after investigation
Last Updated : सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (11:46 IST)

पूर्व DGP की हत्या के मामले जांच के बाद ही सामने आएगी सच्चाई : गृह मंत्री

पूर्व DGP की हत्या के मामले जांच के बाद ही सामने आएगी सच्चाई : गृह मंत्री - truth will come out only after investigation
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले पर गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि विस्तृत जांच के बाद ही सच पता चल पाएगा। पुलिस सेवा अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट स्थित अपने आवास में खून से लथपथ मृत पाए गए थे। परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या कर दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी (पल्लवी) ने उनकी हत्या की है। मामले की विस्तृत जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।" मंत्री ने कहा कि जब वह 2015 में गृह मंत्री थे तब प्रकाश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बने थे।

जब परमेश्वर से पूछा गया कि हत्या की वजह क्या हो सकती है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि जांच अभी शुरू हुई है और जांच अधिकारी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पति-पत्नी के बीच कथित अनबन और पल्लवी के 'शिजोफ्रेनिया' (एक मानसिक विकार) से पीड़ित होने की जानकारी नहीं है।

बता दें कि कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या की सनसनीखेज खबर बेंगलुरु से सामने आई है। पूर्व डीजीपी की खून से लथपथ लाश उनके घर से बरामद हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या का शक पत्नी पर जताया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। डीजीपी की हत्या की जानकारी सामने आने के बाद शुरुआती दो घंटे की जांच में पुलिस ने बताया कि वारदात के समय डीजीपी के घर पर तीन लोग मौजूद थे। जिसमें एक उनकी पत्नी, बेटी और एक और तीसरा शख्स वहां मौजूद था। इन तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पत्नी को हत्या की मुख्य आरोपी मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है।
(भाषा) Edited By: Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
मिशन मोड में हो रहे हैं मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के कार्य : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव