• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The scream of martyr Surendra Kumar wife terrifies the soul
Last Updated : सोमवार, 12 मई 2025 (11:10 IST)

आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की चीख से रूह कांप जाएगी

आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की चीख से रूह कांप जाएगी - The scream of martyr Surendra Kumar wife terrifies the soul
Operation Sindoor: आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, यह चीख चीख कर एक शहीद की पत्नी कह रही है। वो बार बार अपने पति के ताबूत से गले लगती है और रोती जाती है। यह पुकार है शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शहीद सुरेंद्र कुमार की अंतिम विदाई में उनकी पत्नी रोते हुए 'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ.' कहते नजर आ रही हैं।

देश के लिए शहीद हुए सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर जब राजस्थान के झुंझुनूं स्थित मेहरादासी गांव में अंतिम विदाई के लिए ले जाया गया तो उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोने लगीं। 'सुरेंद्र कुमार अमर रहें', 'सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद' के नारों के बीच उनकी पत्नी सुध-बुध खोई दिखाई दीं। इसके बाद वह चीख पड़ीं- 'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ' सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि सुरेंद्र कुमार 39 विंद एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे। शनिवार (10 मई, 2025) को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान हमले में सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे। रविवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव मेहरादासी लाया गया, जहां उनके सात साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी। पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार जी को उनकी पत्नी ने अंतिम विदाई दी।

बता दें कि शहीद सुरेंद्र कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए कई बड़े नेता पहुंचे थे, जिसमें राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री अविनाश गलता, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर शामिल थे। राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया कि शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं। इस दौरान पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी दी गई।

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर समझौता किया गया। 6 और 7 मई की आधी रात को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान बौखला गया और तीन दिनों तक जम्मू कश्मीर, राजस्थान सहित 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की और ड्रोन-मिसाइलों से हमले किए, लेकिन भारत ने उसके मनसूबे कामयाब नहीं होने दिए। सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh: रायपुर जिले में ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत, 11 अन्य घायल